पुलिस ने 11 लाख 77 हजार रुपए की नगद राशि भी मौके से बरामद की
भाजपा नेता सट्टा कांड में टीआई पर गिरी गाज, अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी करवाई
खजराना में एक दिन पहले डीसीपी के निर्देशन पर सट्टे के अड्डे पर दी गई थी दबिश
चंकि बाजपेयी( जन प्रकाशन)। इंदौर में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जोन- 2 में जब से डीसीपी का चार्ज संभाला है, उसके बाद से ही जोन स्तर में आने वाले थाना क्षेत्र मुखबिर तंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया और इसका नतीजा सट्टा पकड़ने में देखने को मिल गया है। भाजपा नेता के यह चल रहे सट्टे की कार्रवाई की भेट थाना प्रभारी चढ़ गए और पूरे मामले में जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है।
शहर के जोन 2 में विजय नगर, लसुड़िया, कनाडिया, परदेशीपुरा, एमआईजी थाना क्षेत्र आते हैं, जो की एक बड़े राजनीतिक स्तर के साथ शहर की चकाचौंध को दिखाने के लिए पर्याप्त है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा वीडियो वायरल भी इसी क्षेत्र से होते हैं, जिसमें आए दिन पब और बार की गाथा भी लिखी जा सकती है। लेकिन इस बार खजराना थाना क्षेत्र के अशर्फी नगर में हुई सट्टा कार्रवाई सुर्खियों में बनी हुई है। आईपीएस अभिनव विश्वकर्मा द्वारा परदेशीपुरा और एमआईजी पुलिस सहित दो आईपीएस एसीपी की टीम के साथ खजराना में भाजपा नेता के यहां पर कार्रवाई की गई, जहां से पुलिस द्वारा सलीम मंसूरी, अलम मंसूरी, रईस खान, इरफान पटेल, युसूफ खान, मुनव्वर नामक आरोपियों को मौके से पकड़ा गया। पुलिस ने 11 लाख 77 हजार रुपए की नगद राशि भी मौके से बरामद की और लाखों रुपए की लिखा पड़ी की पर्चियां भी बरामद की गई है। पूरी कार्रवाई में खजराना पुलिस को भनक तक नहीं लगी और अशर्फी नगर को दो थाना प्रभारी ने पूरी टीम के साथ घेर कर कार्रवाई को अंजाम दे डाला। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की जद में थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव आ गए। प्राथमिक रूप से उन्हें लापरवाहियों को लेकर निलंबित कर दिया गया है। लेकिन कार्रवाई थाना प्रभारी तक ही सीमित नहीं है। आने वाले समय में थाना क्षेत्र के अन्य लोगों के भी जद में आने की संभावनाएं बनी हुई है क्योंकि ऐसा नहीं है कि इतना बड़ा खेल क्षेत्र में चल रहा हो और किसी को मालूम ना हो। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है यह सट्टा पिछले कई महीनों से चल रहा था, जिसकी भनक डीसीपी को लगी और उसके बाद यह कार्रवाई हुई है। लेकिन जिस तरह से यह कार्रवाई हुई है उससे अन्य थाना क्षेत्र में साफतौर पर पैगाम पहुंच चुका है और अब अन्य थाना क्षेत्र में भी आने वाले दिनों में कार्रवाई हो सकती है।