वायनाड में अब तक 256 लोगों की मौत, डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से भूस्खलन की संभावना जताई

मौसम विभाग ने आज फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है

अमित शाह बोले- भारत सरकार, राज्य सरकार के साथ खड़ी है, राहत और पुनर्वासन कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी

वायनाड। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। क्षेत्र में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 256 हो गई हैं। 130 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग तीसरे दिन भी लापता हैं। मौसम विभाग ने आज फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर भूस्खलन की संभावना जताई है। ड्रोन, NDRF, SDRF, स्नीफर डॉग्स के साथ रेस्क्यू आपरेशन जारी है।

सेना बना रही है 85 फीट लंबा बैली ब्रिज

सेना मुंडक्कई को चूरलमाला से जोड़ने के लिए 85 फीट लंबा बैली ब्रिज बना रही है। यह ब्रिज आज तैयार हो जाएगा। ब्रिज बनाने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु से सामान लाया गया है। यह ब्रिज 24 टन का वजन झेल सकता है। ब्रिज के बनने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी, क्योंकि ब्रिज से भारी मशीने घटनास्थल तक पहुंच सकेगी।

भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत

वायनाड में भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। वायनाड कलेक्टर डीआर मेगाश्री ने भारी बारिश और लैंडस्लाइड की आशंका के बीच कुरुम्बालाकोट्टा, लाकिती मणिकुन्नु माला, मुत्तिल कोलपारा कॉलोनी, कपिकालम, सुधांगिरी और पोशुथाना इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों को छोड़ने को कहा है। इससे पहले बुधवार को लोगों से लैंडस्लाइड वाले इलाकों से दूरी बनाने की वॉर्निंग दी गई।

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि “मैं सभी राज्य सरकारों से निवेदन करता हूं कि उन्हें शुरुआत में दी जाने वाली चेतावनियों के संबंध में उपाय कार्रवाईयों पर ध्यान देना चाहिए। मैं केरल के लोगों से कहना चाहता हूं कि भारत सरकार, राज्य सरकार के साथ खड़ी है और राहत और पुनर्वासन कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *