50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में स्वप्निल कुसाले ने मेडल जीता
ओलिंपिक में अब तक भारत ने तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही जीते हैं
पेरिस ओलिंपिक में 1 अगस्त को भारत को तीसरा मेडल मिला। मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद अब स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खास बात यह है कि इस बार के ओलिंपिक में अब तक मिले तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं।
28 साल के स्वप्निल कुसाले 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। स्वप्निल ने 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके है।
स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हैं। ओलिंपिक में स्वप्निल ने पहली 2024 में डेब्यू किया है। पहले ही ओलिंपिक में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं।