ओम बिरला एक बार फिर चुने गए लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके आसन तक लेकर गए

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके आसन तक लेकर गए

स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला ने की इमरजेंसी की निंदा, बोले- इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर संविधान का अपमान किया

नई दिल्ली। भाजपा सांसद ओम बिरला को फिर लोकसभा स्पीकर चुना गया है। 26 जून को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर का चयन किया गया। एनडीए ने ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिनकी इस चुनाव में जीत हुई। वहीं, विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल से 8 बार के सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया था।

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब अपने आसन पर पहुंचे और तीसरे दिन संसद का सत्र शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। ललन सिंह ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसी तरह एक के बाद एक गृह मंत्री अमित शाह, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, जाधव प्रतापराव गणपत राव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, राममोहन नायडू, आईके सुब्बा, अनुप्रिया पटेल ने भी स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया।

इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, सुनील तटकरे, जयंत वासुमातारी, लघुकृष्णा देवराई, फणीभूषण चौधरी, श्रीकिशन पाल ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया। इस बीच अरविंद गणपति सावंत, सुप्रिया सुले, कनिमोझी ने स्पीकर के लिए केरल के कांग्रेस सांसद के सुरेश के नाम का प्रस्ताव किया।

ध्वनिमत से किया गया प्रस्ताव को पास

दोनों प्रस्ताव आने के बाद ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास कर दिया गया। पहले माना जा रहा था कि विपक्ष इस पर वोटिंग कराने की मांग करेगा, लेकिन विपक्ष ने ऐसी कोई मांग नहीं की। इसके बाद इस प्रस्ताव को पास मान लिया गया। ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आसन तक लेकर गए। ओम बिरला के आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है, आप संभालें।

पीएम मोदी ने दी लोकसभा अध्यक्ष को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है। आपको तो मुस्कान भी मिली है। आपकी ये मीठी-मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं।

स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला ने सदन में इमरजेंसी की निंदा की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान किया था। स्पीकर के प्रस्ताव रखते ही पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *