भारत के लिए मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 57 एवं सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह ने दो विकेट लिए
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत आखिरी बार 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। गयाना में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रनों पर ऑल-आउट हो गई। भारत के लिए मैच में रोहित ने 57 एवं सूर्या ने 47 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह के खाते में दो सफलताएं आई।
शुरुआत रही कमजोर, लेकिन रोहित और सूर्या ने संभाला
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली फिर जल्दी आउट हो गए, जबकि ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ था और उसी मैच की तरह एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (57) ने मोर्चा संभाला, जहां उन्हें सूर्यकुमार यादव (47) का बेहतरीन साथ मिला। रोहित ने दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और सूर्या के साथ 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जो मैच में सबसे बड़ा अंतर साबित हुई।
नहीं चली इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के लिए इस मैच में हैरी ब्रूक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 25 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोस बटलर ने 23 तो जोफ्रा आर्चर ने 21 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए इस मैच में छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। भारतीय टीम को 2022 में मेलबर्न में हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था और इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर हिसाब बराबर कर लिया।
अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
अक्षर पटेल को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। अब फाइनल में उसका सामना ऐसी टीम से जो पहली बार विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है और उसी की तरह अजेय चल रही है। यानी इस बार का फाइनल काफी रोचक होने वाला है।