मध्य प्रदेश में आज कई जगह डॉक्टर्स हड़ताल पर, मांग यह कि पूरे देश में डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए

प्रदेश के कई अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की लाइन लगी, मरीज और परिजन हो रहे परेशान

इंदौर में जूनियर डॉक्टर्स के द्वारा आज शाम 7 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा

इंदौर-भोपाल। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर्स की हड़ताल से अस्पतालों की स्थिति भी बदहाल नज़र आ रही है। मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर में भी आज जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर है। वे केवल इमरजेंसी केस ही देखेंगे। हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है। इलाज के लिए मरीज और परिजन परेशान हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर के साथ ही रतलाम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, खंडवा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर हड़ताल के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। जूडा अध्यक्ष संकेत सीते ने कहा कि “हम चाहते हैं कि पूरे देश में डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। साथ ही कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर्स से रेप और हत्या के मामले के दोषी को कड़ी सजा दी जाए।

इंदौर में एमवाय अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के बाद डॉक्टर्स दोपहर 2 बजे तक इमरजेंसी केस ही देखेंगे। शाम 7 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। जूडा अध्यक्ष डॉ नयन जैन ने बताया कि हड़ताल को सीनियर रेजीडेंटल डॉक्टर्स का भी समर्थन है। सुपरिटेंडेंट ने हमारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। अभी बातचीत चल रही है।

बता दें कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में 12 अगस्त से ही एमपी में जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे थे। एम्स भोपाल में तो जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद भी कर दिया था, लेकिन गुरुवार सुबह डायरेक्टर अजय सिंह के समझाइश के बाद काम पर लौटने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में फिर से हुई हिंसा के बाद डॉक्टर आक्रोशित हो गए। उन्होंने गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद हड़ताल करने का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *