पीएम बोले- जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का मौका मिलना सबसे बड़ी खुशी है
जब से देश की सत्ता संभाली है तभी से पीएम हर बार दिवाली का त्योहार सेना के जवानों संग ही मनाते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई। यहां उन्होंने दिवाली का पर्व सैनिकों के साथ मनाया। अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई। बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के बीच पहुंचे पीएम ने बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ गुजरात के कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में दिवाली मनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों संबोधितक रते हुए कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का मौका मिलना सबसेब बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है, जो भारत की एक इंच जमीन के साथ समझौता नहीं कर सकती। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है।
पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर बार दिवाली का त्योहार सेना के जवानों संग ही मनाते हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई थी। इससे पहले आज उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर शपथ भी ली। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को पता चल गया है कि भारत का अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि भारत देश अब किसी आतंकवादियों को छोड़ेगा नहीं।