मध्य प्रदेश में नए चेक पोस्ट खोले जाने का विरोध, कहा- इससे अवैध वसूली को और अधिक बढ़ावा मिलेगा
एसोसिएशन ने मप्र शासन,परिवहन विभाग को लिखा पत्र, परिवहनकर्ता एवं वाहन चालकों में भष्टाचार, अवैध वसुली के कारण बहुत रोष है
इंदौर। प्रदेश में नए चेक पोस्ट खोले जाने के विरोध में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार को संगठन ने पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी संस्था को प्राप्त जानकारी के अनुसार 46 चेक पोस्ट को बंद कर 70 नए चेक पोस्ट लगाने की सरकार तैयारी कर रही है। इससे अवैध वसूली को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
पत्र में लिखा कि- मध्यप्रदेश में अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों को बंद कर गुजरात राज्य जैसी व्यवस्था लागु करने के आदेश आपके द्वारा दिनांक 27/02/2024 को किए गए थे और अविलंब समस्त कार्यवाहियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर नई व्यवस्था लागु करने के आदेश को आज 3 माह पूर्ण हो चुके हैं, कब तक परिवहन जांच चौकिया बंद होगी? कृपया कर अवगत करें। देश तथा मध्यप्रदेश के परिवहनकर्ता एवं वाहन चालकों में भष्टाचार, अवैध वसुली के कारण बहुत रोष है।
गुजरात के समान व्यवस्था लागू करने की मांग की गई
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार से गुजरात के समान व्यवस्था लागू करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि यदि नई चेक पोस्ट खुलती है तो इससे भ्रष्टाचार खत्म ना होकर और ज्यादा बढ़ जाएगा। यही नहीं बल्कि परिवहनकर्ताओं की मंदी के कारण झुकी हुई कमर टूट जाएगी। हमारी संस्था मानव रहित भ्रष्टाचार मुक्त परिवहन व्यवस्था मध्य प्रदेश में चाहती है। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे स्टेयरिंग छोड़ महाआंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी।
यह पत्र इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती एवं चेयरमैन राजेन्द्र सिंह त्रेहान ने मप्र शासन परिवहन विभाग को लिखा है।