पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक संपन्न

ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक के बीच में ही बाहर आ गई

बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं हुए शामिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी के दावों को नकारा

नई दिल्ली। नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार 27 जुलाई को नई दिल्ली में संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई नीति आयोग की इस बैठक का विपक्षी गठबंधन इंडिया ने बहिष्कार किया। केवल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हुईं। हालांकि ममता बनर्जी भी बैठक के बीच में ही बाहर आ गई। उन्होंने बैठक में बोलने का अधिक मौका नहीं देने का आरोप लगाया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। बिहार की ओर से दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा इस बैठक में शामिल हुए।

नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा है कि उनका माइक बंद कर दिया गया, यह पूरी तरह से झूठ है।

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। बता दें कि पिछली बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार खुद शामिल नहीं हुए थे। हालांकि बैठक में उनके शामिल नहीं होने की वजह नहीं बताई गई है। हाल में ही जब केंद्र सरकार ने बजट पेश किया तो बिहार के लिए इसमें कई विशेष सौगात थी। केंद्र ने बिहार को इस बजट में विशेष तवज्जो दी थी। जिसके ठीक बाद अब नीति आयोग की यह बैठक हुई है। इस बैठक में राज्यों को मिलने वाली योजनाओं और अन्य सहायता पर विस्तार से चर्चा हुई।

विपक्ष ने किया बैठक का बहिष्कार

विपक्ष के बहिष्कार के कारण यह बैठक सुर्खियों में रही। बैठक के बीच से ममता बनर्जी के बाहर निकल आने से विवाद और गहराया हुआ नजर आया। गौरतलब है कि नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमि, विज्ञान व तकनीक से जुड़े विभिन्न आयामों के अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *