एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी के साथ हुई वारदात, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुई है धोखाधड़ी
इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कई लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। इसी के तहत एक प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ भी 19 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने साइबर हेल्प लाइन नंबर पर मिली शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपए वापस करवाए हैं। वहीं, 16 लाख रुपए बैंक खाते में होल्ड कराए गए हैं।
इस पूरे मामले के बारे में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर के द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायत मिली थी कि उनके साथ क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। फरियादी द्वारा बताया गया था कि Kridae_849 नामक टेलीग्राम आईडी से दलाल से बात हुई थी और फिर उसके द्वारा एसबीआई बैंक का खाता नंबर देकर लगातार तीन बार 19 लाख रुपए हस्तांतरित कर लिए गए थे। पहली बार पांच लाख, दूसरी बार ग्यारह लाख और फिर तीन लाख। इसके बाद उन्हें कहा गया कि आप 10 लाख 24 हजार अगर जमा कर देंगे तो आपका टैक्स भी बचाया जा सकेगा। जब उन्हें आशंका हुई तो तत्काल प्रभाव से उन्होंने साइबर हेल्प एप की मदद ली और तुरंत पुलिस के समक्ष सवालों के आधार पर शिकायत की थी। शिकायत आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। बैंक खाते में जमा हुए तीन लाख तो उन्हें वापस कराए गए, वहीं जो सोलह लाख रुपए थे उसे भी सीज कर दिया गया है। तमाम कार्रवाई करने के बाद आने वाले समय में उन्हें सोलह लाख रुपए भी वापस हो जाएंगे।
धोखाधड़ी से अन्य लोगों को भी बचाएंगे
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि अन्य आधारों पर जो धोखाधड़ी हो रही है उससे लोगों को बचाने की आवश्यकता है। लेकिन जिस तरह से तीन दिनों में ही हेल्प डेस्क के माध्यम से सायबर मदद की जा रही है उससे लोगों में जागृति फैलती हुई नजर आ रही है।