इस साल पहली बार 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी
वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा विश्व कप
इंदौर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का उत्सव चलते रहना चाहिए। अभी आईपीएल खत्म हुआ है, जिसका आनंद हर क्रिकेट प्रेमी ने उठाया है। इस बार का आईपीएल हर बार से कुछ ज्यादा ही रोचक रहा। कई पुराने रिकॉर्ड धराशाई हुए। अब क्रिकेट पर प्रेमियों को ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि टी20 विश्व कप- 2024 का आगाज दो जून से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का यह नौवां और अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होगा। इस साल पहली बार 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उसकी अगुआई जोस बटलर करेंगे। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप उनकी कप्तानी में ही इंग्लिश टीम चैंपियन बनी थी।
विश्व कप में कुल नौ स्थानों पर 55 मैच खेले जाएंगे
वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस दौरान कुल नौ स्थानों पर 55 मैच खेले जाएंगे। इनमें अमेरिका के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों को मेजबानी के लिए चुना गया है। इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को भी खिताब जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। अमेरिका और युगांडा की टीमें अपना पहला आईसीसी विश्वकप खेलेंगी। सभी देशों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है।
भारत का पहला मैच 5 जून को
विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला भी भारतीय समय के अनुसार शाम को आठ बजे से शुरू होगा। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी।
ये रही हमारी भारतीय टीम
कप्तानः रोहित शर्मा
• टीमः हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
• रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
#ICCT20worldcup2024 #USA #Westindies #IndiavsPak