‘हलवा सेरेमनी’ की फोटो का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी का भाषण सुन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए अपना सिर पकड़ लिया

राहुल गांधी ने कहा कि- बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में केंद्रीय बजट से पहले होने वाली ‘हलवा सेरेमनी’ की फोटो का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी का भाषण सुन सामने बैठीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए अपना सिर पकड़ लिया।

कल लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को फोटो दिखाने की अनुमति नहीं दी। राहुल गांधी ने तस्वीर का हवाला देते हुए कहा कि “मैं ये फोटो समझाना चाह रहा हूं। ये बजट का हलवा बंट रहा है। इस फोटो में मुझे कोई ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा, कोई आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा, कोई दलित अफसर नहीं दिख रहा। ये क्या हो रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और इसमें 73 प्रतिशत कहीं है ही नहीं।” राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सामने बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पकड़ लिया।

राहुल ने आगे कहा कि आप लोग हलवा खा रहे हो और बाकी देश को हलवा मिल ही नहीं रहा है। हमने पता लगाया है, 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया है, उनके नाम मेरे पास हैं। मतलब हिंदुस्तान का जो हलवा है वो 20 लोगों ने बांटने का काम किया है। उन 20 लोगों में 90 फीसदी में से सिर्फ दो हैं, एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी और इस फोटो में एक भी नहीं है। मतलब फोटो में आपने पीछे कर दिया। फोटो में आने ही नहीं दिया। मैं चाहता था कि बजट में जाति जनगणना की बात उठे। 95 फीसदी लोग जाति जनगणना चाहते हैं। दलित चाहते हैं, आदिवासी चाहते हैं, पिछड़ा वर्ग चाहता है, गरीब सामान्य वर्ग के लोग चाहते हैं, अल्पसंख्यक चाहते हैं क्योंकि सब लोगों को यह पता लगाना है कि हमारी भागीदारी कितनी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *