धारा 307 मामले में अक्षय कांति बम को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, नई तारीख 29 मई

पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई हुई, अगली तारीख 5 जुलाई मिली

इंदौर। 24 मई 2024

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय कांति बम को हाई कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिल सकी है। शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई हुई जो अब आगे बढ़ा दी गई है नई तारीख 29 मई की तय की गई है। वहीं, एक अन्य कोर्ट में धारा 307 लगाने के खिलाफ अक्षय कांति बम द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई हुई। इसमें अगली तारीख 5 जुलाई लगी है।

धारा 307 लगाए जाने के बाद अक्षय बम में इंदौर सेशन कोर्ट में भी अग्रिम जमानत आवेदन लगाया था जो खारिज हो चुका है। उसी के बाद हाई कोर्ट का रुख किया था वहां दूसरी बार सुनवाई आगे बढ़ गई है अब हाई कोर्ट में अगले सनी 29 में को होगी जबकि पुनर्विचार याचिका पर 5 जुलाई को सुनवाई होगी।

मारपीट के मामले में जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि अक्षय कांति बम इंदौर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हालांकि उन्होंने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इस बीच मारपीट और बलवा के केस में पिछले महीने कोर्ट के आदेश पर धारा 307 बढ़ाई गई थी, जिसकी सुनवाई 10 मई को होनी थी। परंतु व्यक्तिगत कारण बताकर अक्षय बम कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। वहीं, उनके पिता ने बीमारी में बेड रेस्ट का हवाला देकर पेशी से गैर हाजिर की माफी मांगी थी जिस पर कोर्ट ने तर्कों को सुनने के बाद आवेदन खारिज कर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *