पांचवें चरण में राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज नेता मैदान में
पांचवें चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं, सबसे ज्यादा 264 प्रत्याशी महाराष्ट्र से
8 राज्यों की जिन 49 सीटों पर चुनाव होना है, इनमें से 40 से अधिक सीटें एनडीए के पास है
लोकसभा चुनाव- 2024 के पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होंगे। इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 264 प्रत्याशी महाराष्ट्र और सबसे कम तीन प्रत्याशी लद्दाख में उतरे हैं। इनमें हाई प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीट भी शामिल है। पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर चुनाव होना है इनमें से 40 से अधिक सीटें एनडीए के पास है।
पांचवें चरण में कई दिग्गज हैं मैदान में
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होने जा रही है। इस चरण में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा राहुल गांधी, पीयूष गोयल, शांतनु ठाकुर, चिराग पासवान, श्रीकांत शिंदे, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य जैसे नाम भी इस चरण में मैदान में हैं।
कहां और कितनी सीटों पर होंगे चुनाव
पांचवें चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और उड़ीसा की 5-5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है।
2019 में कितना हुआ था मतदान
पांचवें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है। वहां 2019 में कुल 62.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सबसे ज्यादा 80.13 प्रतिशत मतदान बंगाल में हुआ था। जबकि 34.6% के साथ जम्मू कश्मीर इस सूची में सबसे नीचे था। पांचवें चरण का मतदान होते ही देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।