इंडिया टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

  • भारतीय हो सकता है इंडिया टीम का नया हेड कोच
  • एक तरफ रिकी पोंटिंग और जस्टिन लेंगर ने कहा हमें ऑफर मिला, दूसरी ओर जय शाह ने कहा किसी ऑस्ट्रेलियन से संपर्क नहीं किया
  • बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के आवेदन के लिए 27 मई तक की डेड लाइन तय की है
इंदौर। 24 मई 2024

बीसीसीआई इंडिया टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश में है। खबर तो यह भी आई थी कि हेड कोच के लिए बीसीसीआई कई दिग्गजों से बात कर चुकी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और एंडी फ्लावर के पास बीसीसीआई द्वारा हेड कोच बनने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इन सभी ने इस पद के लिए इनकार कर दिया था। हालांकि आज बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि ना तो मैंने और ना ही बोर्ड ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कोचिंग ऑफर के लिए संपर्क किया है। शाह ने संकेत दिया कि राहुल द्रविड़ की जगह अगला हेड कोच भारतीय होगा। इस लिहाज से हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे हो गया है।

T20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो रहा है राहुल का कार्यकाल

बता दें कि वर्तमान समय में टीम इंडिया के हेड कोच का पद राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में T20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो रहा है और वह इसे आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। ऐसे में बोर्ड ने नए कोच के लिए दुनिया भर से नाम मंगाए हैं और साथ ही कुछ विदेशी दिग्गजों से संपर्क की खबरें आई है। हालांकि ऐसा लगता है कि बीसीसीआई विदेशी कोच नियुक्त करने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के आवेदन के लिए 27 मई तक की डेड लाइन तय की है।

टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए बड़ा अपडेट दिया है। जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह इशारा कर दिया है कि टीम इंडिया को विदेशी नहीं देसी कोच मिलने वाला है जिसमें गौतम गंभीर की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। रिकी पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि उन्हें भी भारतीय टीम के कोच पद का प्रस्ताव आया था लेकिन बहुत अधिक व्यस्तता के कारण उन्होंने इनकार कर दिया।

गंभीर का नाम है सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर का नाम भी चल रहा है सूत्रों ने बताया कि इसकी एक बड़ी वजह यहां भी है कि गौतम गंभीर से बीसी आई ने खुद ही संपर्क किया था कि वहां कोच बनने के लिए आवेदन करें हालांकि गौतम गंभीर ने इस बात पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। गौतम गंभीर ने भले ही स्पेशलिस्ट कोच के तौर पर काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने आईपीएल टीमों के साथ बतौर मेंटर जो काम किया है वह वाकई नोटिस करने वाला है। इस बार उनकी मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले कोलकाता ने 2021 में फाइनल खेला था। वहीं, गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटर बनने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में भी यही जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *