पीएम मोदी पर जमकर गरजे सीएम केजरीवाल, करीब 21 मिनट तक संबोधित किया।
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया है। सबसे पहले सीएम केजरीवाल पत्नी के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमानजी के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। हनुमानजी के मंदिर के बाद वे प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। मंदिर में दर्शन के बाद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ ही पूरी भाजपा पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में करीब 21 मिनट तक संबोधित किया।
सीएम केजरीवाल बोले- 50 दिन बाद सीधा जेल से आपके पास आया हूं, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। ‘आप’ के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। ‘आप’ को कुचलने में पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल किया।
मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं
सीएम केजरीवाल ने कहा कि,”मैं 140 करोड लोगों का साथ चाहता हूं। इस देश को बचाना है। मैं लोकतंत्र को बचाना चाहता हूं। मैं मंत्री, मुख्यमंत्री बनने नहीं आया नौकरी छोड़कर यहां आया हूं। मेरे देश के लिए सब कुछ कुर्बान है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं आपका पीएम कौन होगा। पीएम मोदी 17 सितंबर को पार्टी से रिटायर हो जाएंगे। अमित शाह को पीएम बनाएंगे। मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।”
भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो। मैंने अपने नेता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को सौंप दिया था। पंजाब में मान साहब ने अपने मंत्री को जेल में भेजा क्योंकि भ्रष्टाचार कर रहा था। देश को तानाशाह से बचाने का वक्त है। प्रधानमंत्री जी ने तो देश के चोर-उचक्कों और डकैतों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।
देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं पीएम
केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने मिशन शुरू किया है। वन नेशन वन लीडर। देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं मोदीजी। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। यह चुनाव यह जीत गए तो अगले दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल जाएगा। जो तानाशाही है। देश के सभी नेताओं को पीएम खत्म करना चाहते है।
जेल से छूटकर कल क्या बोले थे केजरीवाल
कल जेल से अंतरिम जमानत पर छूटने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि हमारे देश ने कभी तानाशाही को बर्दाशत नहीं किया और आज देश फिर तानाशाही के दौर से गुजर रहा है। मैं और मेरे जैसे 140 करोड़ लोगों को इस तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़कर इसे हराना होगा।
आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।
#AAP #india #loksabhaelection #delhi #arvindkejriwal #PMmodi #modi