भारत-कनाडा मैच भी बारिश के कारण हुआ रद्द

फ्लोरिडा के इसी मैदान पर लगातार तीसरा मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका

15 जून को टी-20 विश्व कप में भारत और कनाडा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायर्स ने दो बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया। इस मैदान पर लगातार तीसरा मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका। फ्लोरिडा में बारिश के कारण इस मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका है। फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारत का दूसरा मैच रद्द हुआ है। 2007 में भारत-स्कॉटलैंड में भी मैच रद्द हुआ था।

फ्लोरिडा में लगातार तीसरा मैच रद्द हुआ

इस टी-20 विश्व कप में अब तक बारिश के कारण 4 मैच बेनतीजा रहे हैं, इनमें से 3 मैच फ्लोरिडा में रद्द हुए हैं। इस ग्राउंड पर लगातार तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। इस मैदान पर 12 जून को नेपाल-श्रीलंका, 14 जून को अमेरिका-आयरलैंड मैच भी रद्द हो चुके हैं। एक मुकाबला ब्रिजटाउन में भी रद्द हुआ है।

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच आज इसी मैदान पर मैच

फ्लोरिडा के इसी मैदान पर आज ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आज पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच होगा। हालांकि, दोनों ही टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में यह मुकाबला औपचारिकता मात्र होगा। लेकिन मौसम को देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि आज का मैच भी रद्द हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *