देश को प्रदुषण मुक्त और पेट्रोल की खपत कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री गडकरी की वाहन कंपनियों को सलाह, बंद करें डीजल वाहनों का प्रोडक्शन
दस सालों में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा
नई दिल्ली। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना हैं कि देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोग डीजल वाहनों से दूरी बनाना शुरू कर दें। इसके साथ ही उन्होंने डीजल वाहन बनाने वाली कंपनियों को भी सलाह दी है कि वह इनका प्रोडक्शन कम करके इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा से ही कम प्रदूषण करने वाली कारों के इस्तेमाल पर ही जोर देते आए हैं। वे इथेनॉल से चलने वाली कारों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल ज्यादा से ज्यादा हो, इस बात पर हमेशा जोर देते हैं।
डीजल वाहनों पर बढ़ेंगे टैक्स
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के कार्यक्रम में शामिल हुए नीतिन गडकरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप जल्द से जल्द डीजल को अलविदा कह दीजिये। उन्होंने डीजल वाहन कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आपने इनका प्रोडक्शन बंद नहीं किया तो डीजल वाहन पर टैक्स इतना बढ़ा दिया जाएगा कि उन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा। अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही वित्त मंत्री से डीजल वाहन पर दस फीसदी टैक्स बढ़ाने की मांग करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह फैसला देश में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए लिया है।
डीजल की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा उपयोग
गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे गिनाते हुए बताया कि मेरी कार इथेनोल से चलती है। अगर इसी कार को पेट्रोल से चलाया जाए तो 25 रूपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा लेकिन इथेनोल का खर्च इससे बहुत कम होता है। एक लीटर इथेनोल 60 रूपये प्रति लीटर है, वही पेट्रोल का दाम 120 रूपये से भी ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, मैं चाहता हूं कि अगले दस सालों में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से हटा दिया जाए। इनकी जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहन में पैसे कम और फायदे ज्यादा है
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि आज के समय के हिसाब से इलेक्ट्रिक वाहन एक बेहतरीन विकल्प है। जहां आप बस, कार और अन्य वाहनों में कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 100 रूपये का पेट्रोल डलवाओगे उतनी ही दूरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन में आपको सिर्फ 4 रूपये लगेंगे।
#nitingadkari