एग्जिट पोल का असर मार्केट पर, शेयर मार्केट में भारी उछाल

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही शेयरों में काफी तेजी दिखाई दे रही है

लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत, कल आएंगे चुनावी परिणाम

नई दिल्ली। 3 जून 2024 एग्जिट पोल का असर राजनीति के साथ ही मार्केट में दिखाई दे रहा है। आज भारतीय शेयर मार्केट में उम्मीद के मुताबिक भारी उछाल देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। चुनावी परिणाम से पहले ही शेयरों में काफी तेजी देखी गई। इन्फ्रा और पीएसयू शेयरों में में भी तेजी रही।

मार्केट अपने उच्च स्तर पर पहुंचा

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,777.58 अंक या 3.75 प्रतिशत उछलकर 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 808 अंक या 3.58 प्रतिशत चढ़कर 23,338.70 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं Nifty Bank पहली बार 50000 के पार पहुंच गया।

एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ठ बहुमत

लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को आएंगे। अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है। अडानी पोर्ट्स का शेयर 10 प्रतिशत ऊपर दिखा। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज में 7 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

ग्लोबल मार्केट में भी सकारात्मक माहौल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,613.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *