नो कार डे के तहत शहर के कई स्थानों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी
पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादातर लोग कार लेकर सड़कों पर नहीं निकलेंगे, पिछले वर्ष मिले थे सकारात्मक परिणाम
इंदौर। शहर में आज यानी 22 सितंबर को नो कार डे मनाया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता के साथ वायु एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पिछले वर्ष 22 सितंबर को नो कार डे अभियान चलाया गया था, जिसे शहरवासियों ने सफल बनाया था। आज भी पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादातर लोग कार लेकर सड़कों पर नहीं निकलेंगे।
महापौर ने बताया कि नो कार डे के अवसर पर शहर की बीआरटीएस लेन पर कोई भी कार नहीं चलेगी। नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम एवं एआईसीटीएसएल द्वारा बीआरटीएस मार्ग पर ई-रिक्शा, माय बाइक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें प्रमुख चौराहे जैसे निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य साईं चौराहा, विजयनगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी-21 मॉल, एमआर 9 चौराहा, आईटी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा,
नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहा शामिल हैं।
महापौर ने कहा कि नो कार डे के मौके पर लोक परिवहन वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग शहरवासी करे, इसके लिए शहर के मध्य क्षेत्र और प्रमुख मार्ग, बीआरटीएस पर सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े 7 बजे तक विभिन्न स्थानों पर नो कार डे के तहत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।