नीट में गड़बड़ी और पेपर लीक के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दायर की पहली चार्जशीट

सीबीआई की चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है

अब तक कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में गड़बड़ी और पेपर लीक के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पहला आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर कर दिया है। सीबीआई की चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में अब तक कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें बिहार पुलिस द्वारा की गईं 15 गिरफ्तारियां भी शामिल हैं। सीबीआई का कहना है कि देशभर में 58 जगहों में छापेमारी के बाद 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई की चार्जशीट में जिन 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनके नाम है- इनके नाम नीतिश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यदुवेंदु, आशुतोष कुमार -1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज का नाम दर्ज है।

आरोप पत्र में सीबीआई ने बताया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ सबूत जमा करने के लिए अत्याधुनिक फॉरेंसिक तकनीक, कृत्रिम मेधा तकनीक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), सीसीटीवी फुटेज और अन्य का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है।

बता दें कि 5 मई को देशभर के 571 शहरों में स्थित 4,750 केंद्रों पर नीट यूजी 2024 का आयोजन किया गया था। इसमें भारत के बाहर के 14 शहर भी शामिल हैं जहां 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा कराने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए। नीट-यूजी में अंकों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते 67 छात्रों ने पूरे 720 अंक के साथ पहली रैंक पाई है। पिछले साल दो छात्रों ने संयुक्त रूप से पहली रैंक हासिल की थी। छात्रों का आरोप है कि कई छात्रों के अंकों को मनमाने ढंग से घटाया या बढ़ाया गया है, जिसका असर उनकी रैंक पर हुआ है।

 

#NEET #NEETexam #CBI #Education #Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *