कांग्रेस नेता के घर पर हुए हमले में कई लोगों पर प्रकरण दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

कैमरे में कैद हुआ है विवाद, घर के भी की गई तोड़फोड़

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला है, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ बदमाशों को किया चिन्हित

जन प्रकाशन इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में लोकसभा चुनाव के बीच देर शाम को कांग्रेस नेता विनोद बब्बू यादव के घर पर हुए हमले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले में बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच विधानसभा दो में श्री कनकेश्वरी ग्राउंड के नजदीक जो मतदान केंद्र था वहां पर मामूली सा विवाद हुआ था, जिसके बाद देर शाम को अचानक से कुछ बदमाशों द्वारा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव के घर पर हमला कर दिया गया। वहां पर कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित कई लोग मौजूद थे। इसके बाद पूरे मामले में थाने पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा पहुंचकर तोड़फोड़, मारपीट सहित करीब 9 धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर देर शाम को विनोद यादव पर भी मारपीट सहित धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। फिलहाल पूरे मामले में पानी के टैंकर से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है और तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, तो वहीं हमलावर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि कल परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में कांग्रेसी नेता विनोद यादव के घर पर कुछ बदमाशों के द्वारा एकसाथ आकर हमला किया गया। घर के शीशों को तोड़ा गया, कार को फोड़ा गया और कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई। सूचना मिलते ही जब पुलिस वहां पहुंची तो बदमाश वहां से जा चुके थे। घटना के बाद विनोद यादव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और उनके द्वारा बताया गया कि करीब 8 से 9 लोगों के द्वारा यह घटना घटित की गई। सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद है। रिपोर्ट के बाद मामला पंजीबद्ध किया गया जिसमें घर में घुसकर मारपीट करना, धमकाना शामिल है। जितने भी आरोपी चिन्हित किए गए हैं उन सभी की तलाश जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *