कप्तान सैम करन ने किया ऑलराउंडर प्रदर्शन, 63 रन बनाए और 2 विकेट लिए
हार के बाद भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल-2024 में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है। राजस्थान इस हार के बावजूद 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन अगर उसे शीर्ष दो में बने रहना है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच को जितना होगा। आईपीएल में पहली बार केकेआर की टीम तालिका में शीर्ष पर रहकर ग्रुप चरण का अभियान समाप्त करेगी।
कप्तान सैम करन ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग की 34 गेंद पर छह चौकों की मदद से 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में पंजाब ने कप्तान सैम करन के 41 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर जीत दर्ज की। सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए।
राजस्थान की लगातार चौथी हार
राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद आठ जीत और 5 हार के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से है, जबकि पंजाब को अब सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।