माधवी राजे सिंधिया ने सुबह 9:28 पर ली अंतिम सांस, पिछले कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थीं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज सुबह निधन हो गया। माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थी। 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था और तब से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। बताया गया कि माधवी राजे सिंधिया ने सुबह 9:28 पर अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं जहां 7 मई को मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान भी सिंधिया का लगातार दिल्ली दौरा होता रहा था।
मां के करीब रहे हैं ज्योतिरादित्य
माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। साल 1966 में उनका माधवराव सिंधिया के साथ विवाह हुआ था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां के काफी करीब थे। मां की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ज्योतिरादित्य भी भाजपा के कार्यक्रमों से दूर ही रहे। वह लगातार दिल्ली में ही बने हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान भी बीच में दिल्ली दौरा करते रहे। चुनाव प्रचार थमते ही ज्योतिरादित्य का पूरा परिवार दिल्ली आ गया था।
कल ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में ही होगा। इससे पहले आज दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक उनका पार्थिव शरीर नई दिल्ली स्थित आवास 27 सफदरगंज रोड पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर ले जाया जाएगा।
#jyotiradityascindia