लसूड़िया पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, लगातार निजी होटल्स में चल रहे हैं अवैधानिक कार्य
इंदौर। पुलिस द्वारा होटल में कमरा लेकर जुआ खेल रहे 16 जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, मौके से पुलिस ने ताश पत्ते और लगभग 75 हजार रुपए बरामद किए हैं। लसूड़िया पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के प्रयासों के बाद भी शहर में इस तरह की अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है।
शहर में कई निजी होटल्स संचालित हो रहे हैं और इन होटल्स में ठहरने वालों को लेकर पुलिस ने कई गाइडलाइन भी जारी की है। लेकिन उसके बावजूद भी इन निजी होटल्स में कमरा किराए पर लेकर उसमें अवैधानिक गतिविधियां लगातार जारी है। इसी के तहत लसूड़िया पुलिस द्वारा एक ऐसे ही निजी होटल के कमरे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। सभी आरोपी होटल के कमरे में जुआ खेल रहे थे।
अभिनव विश्वकर्मा, डीसीपी इंदौर ने बताया कि 75,000 रुपए नगद सहित ताश पत्तों की गड्डी बरामद की गई है। पकड़ाए आरोपियों के नाम शिवराज, मनोज, उमेश, योगेश, राहुल, गर्वित, दीपक, बसंतीलाल, विजय, अमर, बालू, दीपक, फिरोज, संतोष, दिनेश, छगन, महेश, फूलचंद, साजिद, प्रदीप, अक्षत है। इनके सहित अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन पर जुआ एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पुराने अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही जिस होटल के कमरे में यह जुआ संचालित हो रहा था उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।