बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ ही देश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक

72 साल के सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे, दिल्ली में ली अंतिम सांस

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार की रात दिल्ली में निधन हो गया। कुछ ही दिन पहले उन्होंने कैंसर होने की जानकारी देते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। 72 साल के सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे। दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा था। पिछले 4 दिनों से वह एम्स में भर्ती थे। उनके निधन की खबर से बिहार ही नहीं देश की राजनीति में शोक की लहर है। भाजपा ने बिहार में आज होने वाले अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही देश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया।

आज दिल्ली से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगा। पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर लाया जाएगा अंतिम दर्शन के बाद शव यात्रा निकाली जाएगी।

आरएसएस प्रमुख ने भी जताया शोक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी के अचानक निधन से अत्यंत दुख हुआ। इस समय हम सब की भावना उनके परिवार के साथ है। संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे सुशील जी सारे देश विशेषतः बिहार की चिंता करते थे। उनके निधन से एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता व कुशल राजनीतिक नेता को हमने खाया है। वे सार्वजनिक जीवन में सैद्धांतिक निष्ठा व पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे। उनके परिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दुख सहन करने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।

 

#sushilmodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *