जीतू पटवारी के विवादित बयान और महिला कार्यकर्ताओं के पोस्टर फाड़ने के बाद, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तनातनी का माहौल

भाजपा महिला मोर्चा ने किया जीतू पटवारी के घर के बाहर प्रदर्शन, पोस्टर भी फाड़े

प्रदर्शन में हुआ पोस्टर विवाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- भगवान के पोस्टरों को पैरों तले रौंदा

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा जीतू पटवारी के बयान का चौतरफा विरोध कर रही है। इंदौर में जीतू पटवारी के घर का घेराव करने पहुंची महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और कांग्रेसी कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। पहले महिला कार्यकर्ताओं ने पटवारी के घर पर चूड़ियां फेंकी और पोस्टर फाड़े। बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भगवान के पोस्टर फाड़ने का विरोध किया।

जानकारी के अनुसार, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। ऐसे में कुछ महिलाओं द्वारा जीतू पटवारी के घर के बाहर लगे पोस्टर भी फाड़ दिए गए और पोस्टर को पैरों से कुचला गया। इन पोस्टरों में जीतू पटवारी के साथ ही भगवान राम, सीता माता और हनुमान जी की तस्वीर थी। ऐसे में कांग्रेसी भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को पोस्टर फाड़ने से रोकने की कोशिश की। कांग्रेसियों ने भी जय-जय सियाराम के नारे लगाए।

महिला कार्यकर्ताओं ने पटवारी के घर फेंकी चूड़ियां

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर इंदौर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा पटवारी के घर का घेराव किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पटवारी को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की। हालांकि जीतू पटवारी के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात था। ऐसे में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा चूड़ियां जीतू पटवारी के घर पर फेंक दी गई। जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान को लेकर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखाई दी। उनका कहना है कि जीतू पटवारी द्वारा लगातार महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की जाती रही है। ऐसे में जीतू पटवारी को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के इस बयान से उनकी मानसिकता पता चलती है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता पप्पू पटवारी का कहना था कि “राजनीतिक विरोध अलग बात है लेकिन भगवान का अपमान उन्हें बर्दाश्त नहीं है। इसलिए उन्होंने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को पोस्टर फाड़ने से रोकने की कोशिश की।” वहीं, दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जीतू पटवारी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। आचार संहिता में हुए इस विरोध प्रदर्शन को लेकर एसीपी रुबीना मिजवान का कहना है कि “कुछ महिलाओं के द्वारा एक विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही पोस्टर फाड़े गए। हमनें दोनों पक्षों को आश्वासन दिया है कि जो भी नियमानुसार होगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *