अमेरिका ने किया आईएसआईएस के प्रमुख आतंकवादी का खात्मा

अमेरिका ने इराक में इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) के प्रमुख का खात्मा कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस पूरे ऑपरेशन के सफल होने का ऐलान किया ट्रंप का कहना था कि अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा के साथ एक अन्य आतंकी भी मारा गया है। अमेरिका ने यह सैन्य हवाई ऑपरेशन इराकी और कुर्द बलों के साथ मिलकर पूरा किया है। इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने ऑपरेशन की पुष्टि की।

इराकी प्रधानमंत्री ने कहा कि मारे गए ISIS नेता की पहचान अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई के रूप में हुई है, जिसे अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर एक बयान में अल-सुदानी ने इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि अबू खदीजा का खात्मा इराक की आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण जीत है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर यह खबर शेयर की और कहा कि आज इराक में ISIS का भगोड़ा नेता मारा गया। हमारे साहसी सैनिकों ने उसका लगातार पीछा किया। ट्रंप ने कहा, इराकी सरकार और कुर्द की क्षेत्रीय सरकार के साथ समन्वय में ऑपरेशन हुआ और ISIS के एक अन्य सदस्य के साथ-साथ अबू खदीजा का जीवन समाप्त कर दिया गया। पीस थ्रू स्ट्रेंथ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की पोस्ट के तुरंत बाद व्हाइट हाउस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अबू खादीजा का खात्मा करने वाले ऑपरेशन के विजुअल दिखाए गए। बता दें कि अबू खदीजा ISIS का उच्च पदस्थ ऑपरेटिव था जो संगठन के भीतर अपने घातक प्रभाव के लिए जाना जाता था। संगठन की कमान संरचना में उसकी प्रमुख भूमिका होने के कारण उसे ISIS के वैश्विक नेता या खलीफा पद के लिए संभावित दावेदार माना जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *