होली के दिन बुजुर्ग के साथ मारपीट से जुड़ा है मामला, सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, वकीलों ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
इंदौर। इंदौर में होली के दौरान परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुई मामूली कहासुनी और विवाद के मामले में आज अधिवक्ताओं द्वारा पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने पर प्रदर्शन कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई। दो वकीलों के खिलाफ एफआईआर के विरोध में वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम भी किया।
दरसअल पूरा मामला यह है कि होली पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी हुई थी लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस भी बीच में आ गई, जिसके सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पूरे घटनाक्रम में अधिवक्ता और पुलिस के झड़प का मामला भी सामने आया है। इसके बाद अधिवक्ताओं द्वारा थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।अधिवक्ताओं का कहना है कि सामने वाले पक्ष पर कार्रवाई की जाए तो वहीं दूसरी ओर जिन पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं के साथ विवाद किया था उन पर भी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह का व्यवहार ना किया जाए।
अधिवक्ता अरविंद जैन का कहना है कि वह केवल मामूली विवाद का मामला था लेकिन पुलिस ने पूरे मामले को काफी बढ़ा दिया है, इस विवाद में उन्हें भी चोट लगी है। हमारी मांग है कि पुलिसकर्मियों पर भी मामला दर्ज किया जाए।
पूरे मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी है, तो उसपर भी विभागीय जांच की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर जो भी प्रकरण है, वह न्याय संगत और विधि संगत ही रहेंगे।