पलासिया थाना क्षेत्र का है मामला, 2 दिन पहले वीडियो हुआ था वायरल
विभागीय जांच भी बैठाई गई, एसआई पीएस खंडाते पर की गई कार्रवाई
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी द्वारा शराब के नशे में बीच सड़क पर कार के ऊपर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मी की इस हरकत से इंदौर पुलिस शर्मसार हुई है।
बता दें कि पलासिया क्षेत्र में पिछले दिनों अत्याधिक शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी एसआई पीएस खंडाते द्वारा बीच सिग्नल पर अपनी कार पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई की।
इस पूरे मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के गणवेश में इस तरीक़े का अशोभनीय कार्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जाँच के आदेश दिए गए हैं। शुरुआती जाँच में यह बात भी सामने आई है कि एसआई दो महीने से थाने पर ग़ैर हाज़िर रहा है।