इंदौर। बुधवार को कमिश्नर ऑफ़ मेट्रो रेलवे सेफ्टी ने एनओसी जारी कर दिया है जिसके बाद इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही मेट्रो का सफर शुरू हो सकता है। हालांकि इसकी तारीख अभी सरकार तय करेगी इसलिए स्थानीय स्तर पर अफसर इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं।
फाइनल ट्रायल रन के बाद दिया एनओसी
सीएमआरएस ने 24-25 मार्च को मेट्रो का तीसरा और अंतिम निरीक्षण किया था। फिलहाल सुपर कॉरिडोर पर गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक 6 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो चलेगी। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3,4,5 और 6 कुल स्टेशन आएंगे। इनमें इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफार्म, लिफ्ट और एस्केलेटर सहित सभी सुविधाएं जुटाई जा चुकी है। ट्रेन को न्यूनतम और अधिक गति में भी चलकर देखा जा चुका है।
यह है आगे की योजना
जानकारी के अनुसार एनओसी मिलने के बाद अब कमर्शियल रन का निर्णय सरकार द्वारा ही लिया जाएगा। इसके लिए एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी होगी। अभी तक मेट्रो का कमर्शियल रन सुपर कॉरिडोर के 6 किलोमीटर के हिस्से में ही होगा इसके आगे का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इस रूट पर ज्यादा लोग नहीं रहते हैं इसलिए यात्रियों की संख्या कम ही रहेगी। मेट्रो कॉर्पोरेशन का दावा है कि जुलाई 2025 तक यह पूरा कॉरिडोर बनकर तैयार होगा और इसी साल पूरे रोड पर कमर्शियल रन भी शुरू हो जाएगा। खजराना चौराहे से आगे कनाडिया रोड से पलासिया तक के एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर जनप्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद पेंच अभी फंसा हुआ है। निर्णय नहीं हो पाने के कारण काम की रफ़्तार कम है। गांधीनगर से पलासिया चौराहे तक अंडरग्राउंड ट्रैक बनाया जाएगा। इसके लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन टेंडर भी आवंटित कर चुका है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसे बनाने में कम से कम 3 साल का समय लगेगा। हालांकि बीच के रूट पर भी नए विकल्प ढूंढे जा रहे हैं।
साढ़े पांच साल पहले शुरू हुआ था काम
गौरतलब है कि मेट्रो के शिलान्यास को साढ़े पांच वर्ष से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत 7500 करोड़ रुपए है। अपने पहले चरण में मेट्रो 6 किलोमीटर के कॉरिडोर पर ही चलेगी। अभी तक ट्रेन के 13 सेट शहर को मिल चुके हैं। 15 से 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रूपये होता है लेकिन इंदौर में इस पर भी छूट मिल सकती है।