शाही स्नान के लिए की जा रही भव्य तैयारियां, बॉलीवुड और नेतानगरी की बड़ी हस्तियां भी पहुंच रही प्रयागराज

महाकुंभ में शाही स्नान मौनी अमावस्या पर यानी 29 जनवरी को होगा

देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में किए गए हैं खास इंतजाम

प्रयागराज। आस्था के महापर्व महाकुंभ में प्रतिदिन करोड़ों लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहें है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोगों ने कुंभ में स्नान किया है। बता दें महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक लगा रहेगा। मकर संक्रांति के दिन कुंभ मेले का पहला शाही स्नान था और अब अगला शाही स्नान मौनी अमावस्या पर यानी 29 जनवरी को है।

देशभर में चल रही है भक्तों के लिए विशेष ट्रैन

लोगों को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए देशभर में दर्जनों ट्रैन चलाई जा रही है। गुजरात सरकार द्वारा जनता को महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए किफायती पैकेज की घोषणा की गई है। जनता के लिए वॉल्वो एसी बस चलाई जाएगी जिससे कम खर्च में वे कुम्भ पहुंच सकें। संभावना है कि शाही स्नान में दस करोड़ लोग शामिल होंगे।

श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं खास इंतजाम

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के ठहरने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लाखों सुरक्षाकर्मी जनता की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे तैनात हैं। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट, भोजन, पानी की व्यवस्था की गई है। कई संत महात्माओं के पंडाल भी लगाए गए हैं। महाकुम्भ में साफ सफाई का भी खास ध्यान रखा गया है।

बड़ी हस्तियों और राजनेताओं ने लिया स्नान का लाभ

कुम्भ में स्नान के लिए आम जनता के साथ ही बड़े-बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी भी शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा नेता अखिलेश यादव, राकेश टिकेत, सांसद और एक्टर रवि किशन शामिल हुए। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर समेत कई प्रमुख लोग शामिल हो सकते हैं। कुछ दिन पहले अभिनेत्री भाग्यश्री भी परिवार के साथ कुम्भ पहुंची थी। इनफ़ोसिस की को-फाउंडर सुधा मूर्ति भी कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *