राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की
डोनाल्ड ट्रंप ने कल अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। डोनाल्ड ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। वहां सशस्त्र सेना भेजेंगे। शरणार्थियों को अमेरिकी मैक्सिको में प्रतीक्षा करने के लिए बाध्य करने वाली नीति को पुनः लागू कर दिया गया है। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने और कई फैसले लिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा। महंगाई को कम करने मेरी टीम की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अब से अमेरिका में ड्रग्स तस्कर आतंकी घोषित होंगे।
इससे पहले सोमवार को शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने वाशिंगटन के सेंट जान्स एपिस्कोपल चर्च गए। इस दौरान टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी उनके साथ थे। इसके बाद ट्रंप और भावी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां बाइडन और प्रथम महिला जिल बाड्डन ने हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया।