फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने वारदात में शामिल 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार, आरोपी एक पुरुष फरार
पुलिस ने 45 लाख रुपए नगद और 50 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी व सामान किया जब्त
शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर एसपी ने किया मामले का खुलासा, पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का मिला ईनाम
उज्जैन। उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। घर में झाड़ू पोछा का काम करने वाली नौकरानी द्वारा अपने मालिक के साथ ब्लैकमेलिंग की गई है। नौकरानी ने मालिक से करीब 3 करोड रुपए ठग लिए हैं। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने ₹20000 का इनाम देने की बात कही है।
अलखधाम नगर निवासी प्रसिद्ध ज्योतिष के परिजनों ने एक दिन पहले एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। फरियादी ने बताया कि उसके पिता को घर में ही काम करने वाली नौकरानी द्वारा पिछले 2 सालों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। नौकरानी ने करीब 3 करोड रुपए ऐंठ लिए हैं। ब्लैकमेलिंग के शिकार हुए बुजुर्ग काफी परेशान है इस वजह से वह बीमार है। ब्लेकमेलर महिला द्वारा झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है। तत्काल एसपी प्रदीप शर्मा ने थाना नीलगंगा पुलिस को प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए। मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे और थाना प्रभारी तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम ने नौकरानी पिंकी गुप्ता के घर दबिश दी।
पुलिस द्वारा जांच में खुलासा हुआ कि झाड़ू पोछा का काम करने वाली पिंकी गुप्ता ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और मौका पाकर उसने आपत्तिजनक अवस्था में फोटो व वीडियो बना लिए। वीडियो के आधार पर लगातार वे ब्लैकमेल करते रहे। बुजुर्ग ज्योतिषी ने अपनी बहुमूल्य जमीन बेचकर ब्लैकमेलर महिला को रुपए दिए। इसके साथ ही नौकरानी के घर में नगद राशि के अलावा बेशकीमती सामान भी मिला। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, ज्वेलरी व अन्य सामग्री शामिल है। नौकरानी महिला के घर के प्रत्येक सदस्यों द्वारा ₹100000 से अधिक कीमत के मोबाइल उपयोग किए जा रहे थे।
खास बात तो यह है कि झाड़ू पोछा करने वाली महिला को केवल ₹7000 महीना वेतन मिल रहा था। उसके अन्य परिजन भी बर्तन मांजने व इसी प्रकार का अन्य कार्य करते हैं। ब्लैकमेलर महिला का वृंदावन धाम कॉलोनी में दो मकान होने की भी पुलिस को जानकारी लगी है।
पुलिस ने तत्काल नौकरानी पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपी राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद राशि व जेवरात मिलाकर कुल एक करोड रुपए का माल बरामद किया है।