देश में सांसदों के बढ़ते विरोध की वजह से पीएम ट्रूडो को इस्तीफा देना पड़ा
जस्टिन ट्रूडो के अलावा वित्त मंत्री भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को पीएम और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। कनाडाई पीएम ने कहा है कि वह नए प्रधानमंत्री बनाए जाने तक पद पर बने रहेंगे। देश में सांसदों के बढ़ते विरोध की वजह ट्रूडो को इस्तीफा देना पड़ा है। बता दें कि कनाडा की राजनीति में अस्थिरता बढ़ने के संकेत हैं।
ट्रूडो ने भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे इस्तीफे का एलान किया। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे से पहले एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया। ट्रूडो के अलावा वित्त मंत्री भी इस्तीफा दे चुके हैं।
कनाडाई पीएम ने कहा कि मैं पार्टी नेता के रूप में, प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देता हूं, जब पार्टी अपने अगले नेता को चुनेगी तब तक मैं पद पर बना रहूंगा। मुझे एक पछतावा है कि मैं चाहता हूं कि हम इस देश में अपनी सरकारों को चुनने के तरीके को बदलने में सक्षम हों। मैं अकेला सिस्टम को नहीं बदल सकता था, इसके लिए मुझे सभी पार्टियों का साथ चाहिए था।
जस्टिस ट्रूडो 2015 में प्रधानमंत्री बने थे। शुरुआत में उनकी नीतियों को सराहा गया था। लेकिन हाल के वर्षों में बढ़ती खाद्य और आवास की कीमतों और बढ़ते आप्रवासन के कारण उनका समर्थन घट गया है।