31st पर शराब की पार्टियों के आवेदन की संख्या बड़ी, पब और बार पर निगरानी के लिए दस्ता तैनात किया जाएगा
अवैध शराब परिवहन रोकने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर की जाएगी चेकिंग
बिना लाइसेंस के कहीं भी शराब पार्टी करवाने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
इंदौर। नए साल की शुरुआत में शहर में सभी तरह की व्यवस्था तंदुरुस्त की जा रही है। इंदौर में 31st को लेकर तमाम स्थानों पर कई तरह की पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के चलते आबकारी विभाग द्वारा भी अपनी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। देर रात तक होने वाली शराब खोरी की पार्टियों की निगरानी के लिए टीम गठित की गई है।
नए वर्ष के आगमन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है और कई स्थानों पर इसके लिए पार्टिया आयोजित की जाती है। इसी को लेकर आबकारी विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आबकारी अधिकारी मनीष खरे द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष एक दिन की शराब पार्टी को लेकर 30 से 40 आवेदन प्राप्त हुए थे। लेकिन इस बार आवेदनों की संख्या बढ़ चुकी है। इन तमाम आवेदनों पर जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें परमिशन दी जा रही है। पब और बार में होने वाली पार्टियों को लेकर भी निगरानी दस्ता बनाया गया है। रात को 12 बजे के बाद तक पार्टियां संचालित ना हो सके इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
31 दिसंबर की पार्टी को ध्यान में रखते हुए आयोजकों को निर्देश दिया जा रहा है कि यदि वे शराब पार्टी का आयोजन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आबकारी विभाग से एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा। बिना लाइसेंस के कहीं भी शराब पार्टी कराई गई, तो आयोजकों के साथ-साथ पार्टियों में शराब सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।