अध्यक्ष सनवर पटेल के बेटे द्वारा रामायण में राम का किरदार निभाने पर बेटे को भी दी जा रही धमकी
सनवर पटेल के आवेदन पर थाना महाकाल पुलिस ने 9 लोगो पर किया है केस दर्ज
उज्जैन। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने के साथ ही लोगों को भड़काया जा रहा है। सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष व उनके पुत्र को गांव अथवा शहर में निकलने पर मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि डॉ सनवर पटेल जो कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं उन्होंने कल एक आवेदन दिया था। जिसके माध्यम से बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है, अभद्र टिप्पणियां की जा रही है। साथ ही उनके पुत्र पर भी टिप्पणी की जा रही है। जिसके स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए गए थे। मामले में केस दर्ज कर साइबर पुलिस जांच कर रही है। आरंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी उज्जैन, रतलाम व इंदौर जिले के रहने वाले हैं।
बता दें कि डॉ सनवर पटेल उज्जैन के खुदीराम बोस मार्ग पर रहते हैं। जो कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी है। केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सनवर पटेल ने विभिन्न न्यूज चैनलों पर अपनी बात रख विधेयक का समर्थन किया था। इसके बाद से ही कुछ लोग उनके खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर वैमनस्यता फैला रहे हैं। लोगों को भड़काकर उन्हें धमकी दी जा रही है।
यह धमकी उनके बेटे को लेकर भी दी जा रही है।
दरअसल भोपाल से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे सनवर पटेल के पुत्र राहत पटेल ने पूर्व में रामलीला मंचन में राम की भूमिका निभाई थी। इस बात के पुराने फोटो वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इन पर गंदे व भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं। बेटे राहत को भी धमकी दी जा रही है। मामले में महाकाल पुलिस ने डॉ सनवर पटेल की शिकायत पर भुनुष पटेल निवासी उज्जैन, शहाबजादा युसूफ पुत्र शेरू निवासी उज्जैन, जावेद पुत्र बशीर खान निवासी इंदौर, मादर पटेल निवासी कड़वा इंदौर, असलम अहमद निवासी रतलाम, गुफरान रहमानी निवासी रतलाम, अंजुम निवासी ग्राम ब्यावरा उज्जैन, फिरोज व अनस कुरैशी के खिलाफ धारा 353 ग, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
मामले में डॉ सनवर पटेल ने कहा कि उन्होंने जब से वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। तब से ही उन्हें धमकियां मिल रही है। जबकि यह बिल राष्ट्रहित, सामाजिक और वक्फ हित में होगा, जिसका मैं समर्थन करता हूं। कुछ कतिपय लोग धमकी दे रहे हैं। इसके पीछे वक्फ माफिया है। जो बरसों से वक्फ संपत्तियों पर जमे हुए थे और गरीबों जरूरतमंदों का हक खा रहे थे। वर्तमान वक्फ बोर्ड ने ऐसे लोगों को हटा दिया है। यह उन्हीं का षड्यंत्र है। हम डरने वाले नहीं है।