खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। बुधवार 11 दिसंबर को सुबह 6.10 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बाबा मां नर्मदा और भगवान राम के परम भक्त थे। बाबा की उम्र 100 साल से ज्यादा बताई जाती है। हाल ही उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी।
सियाराम बाबा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ की धर्म ध्वजा और आध्यात्मिक अनुभूति के प्रेरणापुंज संत श्री सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन की दुखद सूचना प्राप्त हुई! मोक्षदा एकादशी को दिव्य ज्योति में विलीन हुई यह दिव्यात्मा प्रभु के मोक्ष-धाम में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर विराजित होगी! परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है दुख की इस घड़ी में भक्त परिवार को धैर्य प्रदान करें!
संत सियाराम बाबा का आश्रम मध्यप्रदेश में खरगोन से करीब 65 किलोमीटर दूर भट्यान गांव में नर्मदा किनारे स्थित है। बाबा के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु नर्मदा किनारे स्थित इस गांव में आते हैं। उनके नाम से ही गांव प्रसिद्ध हो चुका है।