बल्कर सीमेंट ट्रक के कंटेनर में रखी हुई थी अंग्रेजी शराब की पेटियां
8227 लीटर शराब जब्त, जिसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख 54 हजार रुपए
अवैध रूप से कंटेनर में भरकर शराब महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी
इंदौर। इंदौर ग्रामीण पुलिस ने 1 करोड़ 18 लाख रुपए कीमत की शराब जब्त की है जो कि बल्कर सीमेंट ट्रक में ले जाए जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को जब्त कर लिया। शराब को हरियाणा के अंबाला से महाराष्ट्र के धुलिया ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए खास रणनीति बनाई थी। फिलहाल मामले में शामिल तस्करों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी हाईवे से की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम लगाई गई थी। सांवेर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बल्कर सीमेंट ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 8227 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख 54 हजार रुपए है। अमूमन इस तरह के ट्रक सीमेंट के कंक्रीट को पतले पदार्थ में बनाने के काम आता है। इस कारण से किसी को इसमें तस्करी का अंदेशा नहीं होता है। कोरोना काल में इसी में छुपकर कई लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हुए पकड़े गए थे। लेकिन इस बार इसमें से शराब जब्त हुई है।
बताया जा रहा है कि अवैध शराब हरियाणा के अंबाला से महाराष्ट्र के धुलिया ले जाई जा रही थी। लेकिन उससे पहले ही इंदौर पुलिस ने इसे पकड़ लिया। ट्रक चालक राजस्थान का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां से लाया है और किसकी है।