झांसी के मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 10 नवजात जिंदा जले

वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग

घटनाक्रम ने मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं पर खड़े किए सवाल

झांसी। यूपी में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में रात लगभग 10 बजे आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में लगभग 54 बच्चे भर्ती थे। आग लगते ही जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।। मौके पर फायर विभाग की दो गाड़ियां पहुंची। इसके बाद सेना की फायर गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इन सभी कोशिशों के बाद भी 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

आग लगने की जानकारी के साथ ही एक्टिव हुआ प्रशासन

आग लगने की जानकारी मिलते ही डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी सुधा सिंह, मंडलायुक्त विमल दुबे, डीआईजी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। सभी नवजात शिशुओं को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि इस आग के हादसे में 10 बच्चों की मौत हुई है। अन्य बच्चों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और स्टाफ की सूझ बुझ से ही कई बच्चों को बचाया जा सका। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। लापता बच्चों के लिए बूथ बना दिया गया है। इसके साथ ही तमाम सीनियर डॉक्टर को तैनात कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से पूरे घटना की 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने कहा कि “हादसे की 3 जांच होगी। पहली – स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी- पुलिस करेगी। तीसरी – मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।” इस पूरे घटनाक्रम ने मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कहा कि “हृदयविदारक ! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”

 

#MaharaniLakshmibaiMedicalCollegeJhansi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *