दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी

3 विकेट लेकर इशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे

आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ है। राजस्थान की टीम अब प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके 16 अंक है। इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए।

अभिषेक पोरेल ने 58 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 57 रन की नाबाद पारी खेली

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन ही बना पाई। निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली। वहीं, अरशद खान 33 गेंद में 58 रन बनाकर नवाब रहे। दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके।

लखनऊ की टीम अभी भी आईपीएल में बनी हुई है। हालांकि, उसका एक मैच बचा है और टीम अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। उसके 13 मैचों में 14 अंक है। वहीं, दिल्ली ने लीग राउंड में अपना अभियान समाप्त कर लिया। उसने 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक लेकर अपना अभियान समाप्त किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में है। उसे 18 मई को चेन्नई सुपर किंग से भिड़ना है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है क्योंकि दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *