गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन पुल ढह गया। पुल के ढह जाने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक की जानकारी के अनुसार, आणंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर एक निर्माण स्थल पर एक अस्थायी ढांचा ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलने के बाद आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचावकार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों के शव बरामद हुए और दो घायलों को मलबे से निकाला गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इनमें से एक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मजदूर कंक्रीट के बड़े-बड़े स्लैब के नीचे दब गए थे। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था लेकिन स्लैब्स को हटाने में समय लग गया।
एसपी गौरव जसानी ने मीडिया को बताया कि “यह घटना वासद गांव में घटी। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंसे हुए थे। तीन मजदूरों की मौत हो गई।”
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है।