एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने शहर में दो दिनों में चार थानों का निरीक्षण किया, थानों का हिसाब-किताब भी देखा गया
पुलिस के सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा, पुलिस विभाग को पेपर लेस बनाने के लिए की तैयारी
इंदौर। इंदौर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर द्वारा लगातार शहर के विभिन्न थानों पर अचानक से दस्तक दी जा रही है। दो दिनों में चार थानों का निरीक्षण किया जा चुका है। अपराधिक डायरियों के साथ ही दस्तावेज भी चेक किए गए। साथ ही
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने थाने का हिसाब-किताब भी देखा। इस दौरान जिन थानों पर व्यवस्थित व्यवस्था दिखी उन्हें इनाम दिया गया। वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को नोटिस भी जारी किया गया है। हीरा नगर थाना प्रभारी पी एल शर्मा को 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।
इंदौर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह द्वारा कमिश्नरी सिस्टम के अधीन आने वाले स्थान का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार शाम को छोटी ग्वालटोली, संयोगितागंज, तुकोगंज थाने का निरीक्षण और गुरुवार हीरानगर थाने का निरीक्षण किया गया। डायरियों की व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी को 2500 रुपए का इनाम दिया गया लेकिन अन्य थाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को शोकाज नोटिस भी जारी कर जवाब तलब किया गया है। ताकि थानों की जो व्यवस्था है वह बेहतर की जा सके।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि आने वाले समय में पेपर लेस की ओर काम काफी तेजी से किया जा रहा है। सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। उसमें नए कलम जोड़े जा रहे हैं ताकि पुलिस अब पेपर लेस की ओर भी आगे बढ़ सके। पुलिस हाउसिंग हाउस को लेकर भी बात रखी गई है ताकि एक बेहतर माहौल पुलिस को मिल सके। जिन थानों की स्थिति जर्जर है उनकी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आगे पत्र शासन तक पहुंचाने की बात कही जा रही है।