फर्जी जज अभी तक अरबों की विवादित जमीन पर सुना चुका है फैसला
यह केस असली कोर्ट में पहुंचा तब इस नकली जज का हुआ पर्दाफाश
अहमदाबाद। हमारे देश में तरह-तरह के फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं। कभी कोई व्यक्ति नकली पुलिस वाला बनकर लोगों को ठगता है, तो कभी कोई नकली अधिकारी बन जाता है। लेकिन जब इनका खुलासा होता है तो जज के द्वारा सभी को सजा सुनाई जाती है। लेकिन जब जज ही फर्जी मिल जाए तो क्या हो? गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति फर्जी जज बनकर कई सालों से सिविल कोर्ट के सामने ही अपनी फर्जी कोर्ट चला रहा था। इस फर्जी जज ने अरबों की विवादित जमीनों से जुड़े कई मामले में कई ऑर्डर भी पास किए हैं। जब यह केस असली कोर्ट में पहुंचा तब इस नकली जज का पर्दाफाश हुआ।
कोर्ट पहुंचने पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
अहमदाबाद में पिछले पांच साल से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फर्जी जज के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। पेशे से वकील मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने अरबों की विवादित जमीन से जुड़े कई मामलों में ऑर्डर पास किए हैं। इनमें से कई ऑर्डर तो डीएम ऑफिस तक पहुंच गए। जब यह केस अहमदाबाद सिटी सेंशस कोर्ट के जज के पास पहुंचा तब इस धोखे का खुलासा हुआ और रजिस्टर ने इसकी शिकायत थाने में करवाई।
11 मामलों की वकालत कर चुका है सैमुअल
सैमुअल क्रिश्चियन अपने फर्जी कोर्ट में लोगों के केस से जुड़ी दलील सुनता था और एक ट्रिब्यूनल अधिकारी के रूप में आदेश पारित करता था। इस दौरान उसके साथ अदालत के कर्मचारी और वकील के रूप में उसके साथी वहां खड़े रहते थे जिससे लोगों को कार्रवाई असली लगे। मॉरिस अभी तक 11 मामलों में अपने ऑर्डर पारित कर चुका है।