भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ सोमवार को करेंगे। वहीं, आज पीएम नरेंद्र मोदी छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे और दोपहर 3.55 बजे भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बता दें कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी। देश के शीर्ष 50 समेत 25 हजार उद्योगपति आएंगे।
भोपाल नगरीय पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए हर तरह की मजबूत तैयार की है। प्रधानमंत्री मोदी स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार तक सड़क मार्ग से आने का प्लान है। हालांकि इसमें यदि कोई अड़चन महसूस होती है तो पीएम को स्टेट हैंगर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाल परेड मैदान में बने हेलीपैड पर उतारकर वहां से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार तक पहुंचाया जा सकता है। अधिकारियों ने लाल परेड मैदान का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है। चार हजार से अधिक सुरक्षा बल भोपाल में आमद दे चुका है। कल दोपहर से पहले पांच हजार से अधिक सुरक्षा बल पीएम की सुरक्षा के लिए भोपाल की सड़कों पर तैनात होगा।