मार्च में तेल के दाम कम होने से खुदरा विक्रेताओं और सरकारी कंपनी को हुआ था काफी मुनाफा
वर्तमान में पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत आंध्र प्रदेश में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 108 रुपए का है
नई दिल्ली। जल्द ही वाहन चालकों की जेब का बोझ कम हो सकता है। पिछले तीन साल में तेल की कीमते काफी नीचे आ गई है जिससे ऑइल मार्केटिंग कंपनी की कमाई बढ़ गई है। इस वजह से उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी गिरावट आएगी।
कंपनियां जल्द करेंगी पेट्रोल के दाम का फैसला
मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के सेक्रेटरी पंकज जैन ने कहा कि यदि लंबे समय तक कच्चे तेल का दाम कम रहता है तो ऑइल कंपनी पेट्रोल के दाम कम करने पर विचार कर सकती है। फिलहाल पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालय ने विंडफाल पर बातचीत की है। इस पर अंतिम निर्णय रेवेन्यू डिपार्टमेंट लेगा। बता दें कि इससे पहले मार्च में तेल के दाम कम होने से खुदरा विक्रेताओं और सरकारी कंपनी को काफी मुनाफा हुआ था। उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में इस पर फैसला पहले आ सकता है।
इन राज्यों में सबसे महंगा है पेट्रोल
वर्तमान में पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत आंध्र प्रदेश में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 108 रुपए में मिल रहा है। केरल में इसकी क़ीमत 106 रुपए, मध्यप्रदेश में 106, बिहार में 105 है और सबसे कम दाम चेन्नई में 100 रुपए लीटर है। देश के कुल 13 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा महंगा है।
#petrolrates #dieselrates #dieselprice #petrolprice #petroldieselprice