हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों का बचेगा समय
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विशाखापट्टनम से वर्चुअली किया शुभारंभ
इंदौर में सांसद शंकर लालवानी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
इंदौर। भारत में डिजिटल सेवा को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी के तहत देश के कुल 9 एयरपोर्टों पर डीजी यात्रा की आज से शुरुआत की गई है। पिछले कई दिनों से इस सुविधा को ट्रायल पर रखा गया था जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा था। इस सुविधा के चलते अब यात्री काफी कम समय में बेहतर यात्रा कर सकेंगे। सुविधा का लाभ इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय देवी अहिल्या एयरपोर्ट को भी उपलब्ध कराई गई है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने का अभियान चला रहे है और इसी के तहत डीजी यात्रा सेवा का आज से औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विशाखापट्टनम से वर्चुअली किया। इंदौर में इस समारोह में सांसद शंकर लालवानी, एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन कांत सेठ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यात्रियों को पहचान संबंधित दस्तावेज दिखाने के बजाए बायोमैट्रिक जांच के जरिए ही सिर्फ चेहरा दिखाने पर जांच हो जाएगी।
आज उड्डयन मंत्री ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट सहित देश के कुल 9 एयरपोर्ट पर इस सेवा की शुरुआत की। इंदौर में हुए समारोह में टर्मिनल में बड़ी स्क्रीन लगाकर मंत्री ने वर्चुअली सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यात्रियों को इस सेवा की जानकारी दी गई और सेवा का इस्तेमाल करने वालों को उपहार भी दिए गए। इस सुविधा के शुभारंभ पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शुमार इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर डीजी सेवा का शुभारंभ किया गया है, जिससे यात्रियों को दस्तावेज साथ रखने और गुम होने की सुविधा से निजात मिलेगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन कांत सेठ ने बताया कि केंद्र सरकार के विमानन मंत्रालय ने देश के नौ एयरपोर्ट पर डीजी सेवा का शुभारंभ किया है। इस सेवा से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और वे कम समय में एयरपोर्ट मे प्रवेश कर सकेंगे और उनका काफी समय बचेगा।