आप का मानना है कि- स्वाति मालीवाल को नहीं लगी कोई चोट
आप बोलीं- भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वाति मालीवाल के संपर्क में
दिल्ली पुलिस ने आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बिभव ने मारपीट और बदसलूकी की थी। उसी के संबंध में अब दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है।
क्या बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है। हमारी भी थी। लेकिन 13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनके कपड़े ठीक-ठाक दिख रहे हैं। वह आराम से सोफे पर बैठी है। उस वीडियो में वह कह रही है कि पुलिस को फोन कर चुकी है और पीसीआर आ रही है, तो उनके अनुसार वह तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है लेकिन वे तो ठीक-ठाक नजर आ रही है। कल 17 तारीख को चार दिन बाद जब वह मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गई, तो वह इतना आराम-आराम से और लंगड़ा कर चल रही थी। यह विरोधाभास है। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वाति मालीवाल के संपर्क में हैं।
क्या बोली आप नेता आतिशी
आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल ने उस घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया, उन्होंने इसके लिए तीन दिन का इंतजार क्यों किया? कल जो वीडियो सामने आया उसमें वह बिल्कुल ठीक नजर आ रही है। पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही है। बिभव कुमार को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही है। आज सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह उस घटना के बाद सीधे चल रही है। उनके कपड़े भी ठीक दिख रहे हैं। पुलिस वालों को धक्का देते हुए नजर आ रही है और चार दिन बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आ रही है।