बुलडोजर के खिलाफ कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, कांग्रेस अध्यक्ष ने डीजीपी को अपना धर्म निभाने की दी सलाह

जीतू पटवारी बोले- कर्मचारी, अधिकारी मध्यप्रदेश में दहशत बनाकर बीजेपी के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं

जीतू पटवारी बोले- अपराधी पर कार्रवाई हो, पर न्यायालय व संविधान के नियमों का भी तो उल्लंघन न हो

छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर राजनीति गरमाई हुई है। थाने पर पथराव की घटना के बाद कांग्रेस नेता हाजी शहजाद को मुख्य आरोपी बताते हुए पुलिस ने उनकी कोठी पर बुलडोजर चला दिया था। इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अक्ष्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम इस कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधी को संविधान के तहत सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने DGP को ज्ञापन भी दिया है और उनसे कहा कि अपना धर्म निभाओ वरना कोर्ट और मानवाधिकार आयोग से निपटने के लिए तैयार रहो।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि छतरपुर की घटना में जो अपराधी है उन पर कार्रवाई हो पर न्यायालय व संविधान के नियमों का भी तो उल्लंघन न हो।

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि कर्मचारी-अधिकारी मध्यप्रदेश में दहशत बनाकर बीजेपी के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं। वह अपनी आदत सुधारे तो ठीक अन्यथा कांग्रेस मानवअधिकार में जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में जाएंगी और याचिका लगाएंगे कि सर्विस बुक की भी पालना होनी चाहिए। दहशत बनाकर अच्छी सरकार या अच्छा प्रशासन नहीं चल सकता। ये तो पुलिस का फेलियर है, जब घटना होनी थी, तब आपका एंटलीजेंस क्या कर रहा था, क्या कारण है जो आपको पता नहीं चला।

#jitupatwari #bulldozer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *