नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। इस बैठक में चुनावी राज्यों के बड़े नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद है।
नई दिल्ली में होने वाली आज की इस अहम बैठक में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया जाने वाला है। दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की अंतिम सूची को अंतिम रूप देने का काम भी किया जाने वाला है। जानकारी के अनुसार बीजेपी ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए संभावित चार-चार उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। वहीं इन नामों का चयन पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षणों, उम्मीदवारों की लोकप्रियता और उनके विजय की संभावनाओं के आधार पर किया गया है।
#BJP #bjpcentralcommittee